अखिल भारतीय फिल्म निर्माण कार्यशाला प्रारम्भ

A 15-day film making workshop started in Mumbai on Dec 4. Film director Vivek Sharma inaugurated it by lighting lamps.

मुम्बई। फिल्म जैसे लोक शिक्षण के सशक्त माध्यम द्वारा देश की सभ्यता-संस्कृति को बढ़ावा देने वाले फिल्मकारों का सृजन एवं संवर्धन करने के लिए भारतीय चित्र साधना द्वारा राष्ट्रीय फिल्म निर्माण कार्यशाला का शुभारम्भ रविवार को मुम्बई स्थित रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में हुआ। १८ दिसंबर तक चलने वाली कार्यशाला में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, असम, तमिलनाडु समेत अनेक प्रान्तों के प्रशिक्षु सहभाग कर रहे हैं। इस कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्हें अभिनय, फिल्म लेखन, फिल्म निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, फिल्म प्रोडक्शन, रूप सज्जा, वेषभूषा, कला निर्देशन, पार्श्व संगीत रचना, सम्पादन, कलाकारों के चयन, यूनिट का चुनाव, फिल्मांकन आदि सभी विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यशाला का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि लेखक/निर्देशक विवेक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के मार्गदर्शक नरेंद्र ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव अतुल गंगवार, लेखक निर्देशक आकाशादित्य लामा भी उपस्थित रहे।