5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव 2024 की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोग इस फिल्मोत्सव की जानकारी सिनेमा विधा के छात्र छात्राओं को दे रहे हैं. इसी दिशा में चतुर्थ चित्र भारती फिल्म फिल्मोत्सव की स्क्रीनिंग कमेटी में रहे फिल्म समीक्षक विष्णु शर्मा ने दिल्ली के अग्रसेन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजीव तिवारी को फिल्मोत्सव का पोस्टर भेंट किया, पत्रकारिता विभाग के विनय राय भी वहां उपस्थित थे, साथ ही महाविद्यालय की फिल्म सोसाइटी के सदस्य विद्यार्थियों को इस फिल्मोत्सव के बारे में विस्तार से बताया और फिल्मोत्सव को लेकर उनकी सारी जिज्ञासाओं का निराकरण किया. 5वां चित्र भारती फिल्मोत्सव 23 से 25 फरवरी में पंचकुला (हरियाणा) में होना है