आज कर्णावती में विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित ‘नारद सन्मान’ प्रदान कार्यक्रम में फरवरी 2024 में पंचकुला में होने वाले भारतीय चित्रसाधना’ द्वारा आयोजित ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव के भित्तीपत्रक ( पोस्टर ) का लोकार्पण ज्येष्ठ पत्रकार-संपादक श्री. आर. जगन्नाथन, पश्चिम क्षेत्र संघचालक मा. डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया, भारतीय चित्र साधना के विश्वस्त श्री. अजितभाई शाह तथा गुजरात प्रांत प्रचार प्रमुख श्री. विजयभाई ठाकर इन महनीय व्यक्तियों ने किया.